मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akhilesh Yadav arrived in the UP Assembly wearing a sherwani
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (10:28 IST)

शेरवानी पहनकर क्यों यूपी विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव?

शेरवानी पहनकर क्यों यूपी विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव? - Akhilesh Yadav arrived in the UP Assembly wearing a sherwani
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा में बुधवार को योगी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य का बजट पेश किया था। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य विधायक बुधवार को बजट सत्र में भाग लेने के लिए 'शेरवानी' में विधानसभा में पहुंचे। शेरवानी पहनने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि विपक्ष के पास जब कुछ नहीं है तो क्यों न कुछ अच्छा ही पहन लें?
 
अखिलेश यादव पर आमतौर पर काली सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनते हैं जबकि इस दौरान यादव और पार्टी के कई विधायक काले रंग की शेरवानी में नजर आए और कुछ अन्य सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए। यादव ने विधायकों के साथ अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि हुजूर आज का बजट शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अयोग्य घोषित किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में शेरवानी पहनी थी? इस पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। हालांकि शेरवानी पहनने के कारण के बारे में पूछे जाने पर पार्टी विधायकों ने भी ज्यादा कुछ नहीं कहा और उनमें से कुछ ने कहा कि उन्हें (पार्टी द्वारा) इसे पहनने के लिए कहा गया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा