शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. pm modi inaugurated global investors summit in uttar pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (10:55 IST)

UP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद

UP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद - pm modi inaugurated global investors summit in uttar pradesh
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) का उद्‍घाटन किया। तीन दिनों तक चलने वाली इस समिट में रिलांयस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी,टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन,आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला समेत देश के नामचीन उद्योगपतियों के अलावा कई देशों से आए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
 
मोदी ने दीप प्रज्जवलन कर समिट का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उद्योगपतियों से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ शुरू हो रही इस समिट पर देश दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। समिट में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा- यूपी आज आशा का केंद्र बन गया है।
 
इससे पहले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

मोदी हैलीकाप्टर के जरिए वृंदावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। तीन दिनों तक चलने वाली समिट में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। समिट में देश के कई नामचीन उद्योगपतियों के अलावा नीदरलैंड, जापान, यूएई, आस्ट्रेलिया, यूके समेत कई देशो के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें
पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार, बीएसएफ ने मादक पदार्थ बरामद किए