• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weapons dropped from Pakistani drone on Punjab border
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (11:10 IST)

पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार, बीएसएफ ने मादक पदार्थ बरामद किए

पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार, बीएसएफ ने मादक पदार्थ बरामद किए - Weapons dropped from Pakistani drone on Punjab border
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कथित तौर पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और मादक पदार्थों का जखीरा शुक्रवार को बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी 'एमडब्ल्यू उत्तर' के इलाके में गुरु और शुक्रवार की दरमियानी रात भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन की ओर जवानों ने गोलियां चलाई।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के कर्मियों ने बाद में इलाके में तलाश अभियान चलाया और ड्रोन से गिराए गई करीब 3 किलोग्राम हेरोइन, 1 चीनी पिस्तौल, 5 कारतूस और एक मैगजीन बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रोन अभी तक नहीं मिला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं