सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80Km की रेंज, 25kmpl की टॉप स्पीड, नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत
भारतीय बाजार में धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंट्री हुई हुई है। कम कीमत का यह स्कूटर बाजार में धमाका मचा देगा। Ampere rio 80 electric scooter को सड़क पर दौड़ाने के लिए न तो आपको आरटीओ रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी और न लाइसेंस की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपए रखी गई है। अगले महीने स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। स्कूटर को ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी (GRML) ने एम्पीयर ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किया है। मॉडल दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य चुनिंदा राज्यों में मिलेगा। जानते हैं इसके फीचर्स-
रिओ 80 में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर स्कूटर 80km तक की रेंज देता है। यह स्कूटर ब्लैक, रेड, ब्लू और वाइट रंगों में मिलेगा। एलॉय व्हील स्कूटर को शानदार लुक देते हैं।
चूंकि यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, ऐसे में इसे लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूटर को 18 साल से कम उम्र वाले लोगों द्वारा भी चलाया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे डिस्क ब्रेक्स और पीछे ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं।