मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Ola Gig commercial e-scooter launched prices start from Rs. 40,000
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (17:43 IST)

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज Gig और S1 Z

Ola Gig Scooter
Ola Gig commercial e-scooter launched : ओला इलेक्ट्रिक ने वाणिज्यिक खंड में उतरने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने मंगलवार को ‘गिग’ कर्मियों को लक्षित करते हुए 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाले ‘गिग’ स्कूटर की सीरीज पेश की। ऑनलाइन मंच के लिए काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को ‘गिग’ कर्मचारी कहा जाता है। कंपनी ने शहरी यात्रियों के निजी इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 जेड भी पेश किया है। इसकी कीमत 59,999 रुपए है।
‘गिग’ श्रृंखला के दो संस्करण को ‘गिग’ कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः 39,999 रुपए और 49,999 रुपये (शोरूम कीमत) हैं।
 
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, यह श्रृंखला बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद तथा किराये के लिए उपलब्ध होगी। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा। इसके साथ 1.5 किलोवाट प्रति घंटे की एक अलग से बैटरी भी आती है जिसे हटाया जा सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला ‘गिग’ और एस1 जेड स्कूटर की श्रृंखला को पेश करने के साथ हम ईवी स्वीकार्यता में और तेजी लाएंगे...’’
 
एस1 जेड श्रृंखला के तहत कंपनी ने दो संस्करण ‘एस1 जेड’ और ‘एस1 जेड+’ पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 59,999 रुपए और 64,999 रुपए है। कंपनी ने अपना पावरपॉड भी पेश किया, जो एक इन्वर्टर है जो पोर्टेबल बैटरी का उपयोग करके घरों में बिजली देता है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें
अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी