1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi made baseless, shameless allegations against PM Modi: Ravi Shankar Prasad
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (19:13 IST)

अडाणी को लेकर PM मोदी पर राहुल गांधी के आरोप, BJP ने दिए जवाब

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद ‘बड़े घोटालों’में शामिल रही है, जिससे देश की छवि ‘धूमिल’ हुई है।
 
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा। उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।
Rahul Gandhi
प्रसाद ने संसद के बाहर कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।
 
प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है।
 
प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मजबूत वैश्विक रुख सोने में आई 128 रुपए की तेजी, चांदी भी 38 रुपए फिसली