1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi attacks modi government, says- army will be weak due to agniveer
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (14:42 IST)

RSS द्वारा थोपी गई 'अग्निवीर' योजना से कमजोर होगी सेना, राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए मंगलवार को सरकार की 'अग्निवीर' योजना की कड़े शब्दों में आलोचना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा थोपी गई इस योजना से भारत की सेना कमजोर होगी। 
 
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान बेरोजगारी, महंगाई से लेकर किसानों तक समस्याएं सुनीं। देश का युवा सरकार की अग्निवीर योजना से सहमत नहीं है।
 
इससे हमारी सेना और कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना कहीं और से आई है। इसे संघ के इशारे पर एनएसए अजित डोभाल ने थोपा है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश के सारे नेता पुरानी परंपरा से कट रहा है। पैदल चलने की परंपरा पूरी तरह खत्म हो रही है।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद बेरोजगार युवाओं ने सड़कों पर उतरकर काफी आंदोलन किया था। हालांकि इसका दूसरा पहलू यह भी रहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद बड़ी संख्या युवाओं में अग्निवीर योजना के लिए आवेदन किया। 
ये भी पढ़ें
कौनसा जादू जानते हैं गौतम अडाणी? 609 से नंबर 2 हो गए...