मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. so much about nehru why not use his surname pm modi dig at gandhis
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (18:19 IST)

'नेहरू महान थे तो उनका सरनेम क्यों नहीं रखते', गांधी परिवार पर PM मोदी ने कसे तंज

'नेहरू महान थे तो उनका सरनेम क्यों नहीं रखते', गांधी परिवार पर PM मोदी ने कसे तंज - so much about nehru why not use his surname pm modi dig at gandhis
नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उसे मंजूरी दे दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के अभिभाषण पर जवाब दिया। 
 
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर निधाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू सरनेम को लेकर भी निशाना साधा। 
 
मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने भाषण जारी रखा। 
 
प्रधानमंत्री ने इस दौरान गांधी परिवार पर नेहरू सरनेम को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि 'किसी कार्यक्रम में अगर नेहरूजी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ, तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते थे। लहू गर्म हो जाता था।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मुझे ये समझ नहीं आता कि अगर नेहरू महान थे तो उनके परिवार का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखता? प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत में छोटे और सीमांत किसानों की आवाज नहीं सुनी गई, हमारी सरकार उनके कल्याण के लिए काम कर रही है। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : थम नहीं रहा भर्ती परीक्षाओं पर विवाद, CBI जांच को लेकर बेरोजगारों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां