मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge objected to deletion of some parts of his address in Rajya Sabha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:26 IST)

राज्यसभा में अपने संबोधन के कुछ हिस्से हटाए जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई आपत्ति

Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपनी कही गई बातों के कुछ हिस्से को कार्यवाही से हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ असंसदीय कहा था।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर यह मुद्दा उठाते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा था, उसमें से छह बिंदुओं को कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी असंसदीय कहा था।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परंपराओं और नियमों का सदन में पूरी तरह पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ कहा जाता है, वह नियमों के दायरे में रहकर ही कहा जाता है। उन्होंने कहा लेकिन फिर भी चुन-चुन कर गलत अर्थ निकालें... मैं यह तो नहीं कहूंगा लेकिन फिर भी... मुझसे इस बारे में बात की जा सकती थी।

इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने कार्यवाही का गहन अध्ययन कर कुछ हिस्से हटाए जाने का निर्णय किया। उन्होंने कहा मैं सदस्यों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे भी कार्यवाही का अध्ययन करें। सदन की गरिमा हर हाल में बनाए रखनी चाहिए।

खरगे ने यह भी कहा कि आसन की ओर से बार-बार टोका जाता है जबकि यह ठीक नहीं हैं। इस पर धनखड़ ने जवाब दिया एलओपी का डिफेंडर आसन ही होता है। तब खरगे ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है।

इससे पहले कार्यवाही से नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के कुछ हिस्से हटाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के मुकुल वासनिक ने कहा कि आसन की ओर से कहा गया था कि हमें राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

वासनिक के अनुसार, विपक्ष के नेता ने अपनी बात रखी, लेकिन उनकी कही गई कुछ बातों को कार्यवाही से हटा दिया गया। वासनिक ने सवाल किया नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा क्या कहा जो उसे कार्यवाही से हटा दिया गया?

कांग्रेस के ही प्रमोद तिवारी ने कहा कि परंपराओं का ही पालन किया जा रहा है और विपक्ष के नेता के शब्दों को कार्यवाही का हिस्सा बने रहने दिया जाना चाहिए।

इससे पहले, सभापति ने सदन को सूचित किया कि उन्हें नियत कामकाज नियम 267 के तहत निलंबित कर अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सदस्य डॉ. के. केशव राव के दो नोटिस मिले हैं। सभापति ने कहा कि उन्होंने व्यवस्था के अनुरूप न होने के कारण दोनों नोटिस स्वीकार नहीं किए।

इस पर आप सदस्य संजय सिंह ने कहा कि वह देशहित से जुड़े एक अहम मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है जिस पर विरोध जताते हुए उनकी पार्टी के सदस्य सदन से बहिर्गमन करेंगे।इसके बाद आप सदस्य सदन से उठकर चले गए।

डॉ. के. केशव ने कहा कि अडाणी समूह पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और इस पर चर्चा होनी चाहिए। सभापति ने कहा कि सदस्य ने चतुराई से अपनी बात सदन में रख दी है लेकिन वह भी अपनी व्यवस्था दे चुके हैं। इसके बाद सभापति ने सदन में सदस्यों से शून्यकाल के तहत लोक महत्व से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए कहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा