मोदी की जैकेट के बाद चर्चा में खरगे का स्कॉर्फ, क्या 56 हजार है इसकी कीमत?
नई दिल्ली। संसद में इन दिनों बजट सत्र जारी है, जहां विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच जमकर तकरार हो रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान जैकेट को लेकर भी चर्चा में रहे। लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी उनके 'स्कॉर्फ' के कारण भाजपा के निशाने पर आ गए, क्योंकि इस ब्रांडेड स्कॉर्फ की कीमत करीब 56 हजार रुपए है।
खबरों के अनुसार, बुधवार को संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का स्कॉर्फ काफी चर्चा में रहा। भाजपा नेताओं ने स्कॉर्फ को लेकर खरगे पर निशाना साधा।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि खरगे ने जो स्कॉर्फ पहना था उसकी कीमत 56 हजार रुपए है। उन्होंने स्कॉर्फ की कीमत का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं। पूनावाला ने लिखा, टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना।
दरअसल, खरगे ने अडाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' तक कह डाला। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनके कद के अनुरूप नहीं है। खरगे के आरोपों पर पीयूष गोयल भी हमलावर दिखे।
दरअसल, भाजपा ने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का स्कॉर्फ ब्रांडेड कंपनी Louis Vuitton का है, जिसकी कीमत करीब 56 हजार रुपए है। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की जैकेट और खरगे के स्कॉर्फ को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर मल्लिकार्जुन खरगे को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि खरगे साहब दूसरे लोगों की आय पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद 56 हजार का स्कॉर्फ पहन रखा है।
Edited By : Chetan Gour