स्पाइसजेट बॉयकॉट हुआ ट्रेंड, शौर्यचक्र विजेता मेजर ने खोला स्पाइसजेट के स्टाफ की हरकतों का चिट्ठा
SpiceJet boycott became a trend: भारतीय सेना के वीर अधिकारियों और सैनिकों में स्पाइसजेट एयरलाइन के खिलाफ गहराता आक्रोश अब एक बड़े बॉयकॉट अभियान का रूप ले चुका है। इस आंदोलन की अगुआई में शौर्यचक्र से सम्मानित रिटायर्ड मेजर पवन कुमार (Major Pawan Kumar) ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा कर स्पाइसजेट स्टाफ की कथित 'गैर-व्यवसायिक और अपमानजनक' हरकतों का पर्दाफाश किया है।
यह विवाद तब और तूल पकड़ गया जब श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक सेना अधिकारी और स्पाइसजेट स्टाफ के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आईं, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस बीच, एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मारपीट की शुरुआत स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने की थी।
मेजर पवन कुमार का व्यक्तिगत अनुभव : रिटायर्ड मेजर पवन कुमार, जिन्हें शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया है, ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत थ्रेड में अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि 30 जून 2024 को जयपुर से तेजपुर की यात्रा के दौरान कोलकाता में स्पाइसजेट काउंटर पर उनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी और अपमानजनक व्यवहार हुआ। मेजर पवन ने कहा कि उनके 12 किलोग्राम के केबिन बैगेज को लेकर स्टाफ ने 3000 रुपए की अतिरिक्त राशि वसूल की, भले ही उन्होंने अपना लैपटॉप अलग रखने और बैग को चेक-इन करने की पेशकश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाफ ने उनकी स्थिति का मजाक उड़ाया और उन्हें बोर्डिंग गेट पर जानबूझकर परेशान किया। मेजर पवन ने सोशल मीडिया पर #BoycottSpiceJet कैंपेन शुरू किया, जिसका सेना के दिग्गजों और नागरिकों ने भी समर्थन किया है।
श्रीनगर हवाई अड्डे की घटना ने बढ़ाया तनाव : स्पाइसजेट विवाद का केंद्र हाल ही में श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुई एक घटना बन गई, जहां 26 जुलाई 2025 को एक सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रीतेश कुमार सिंह और स्पाइसजेट स्टाफ के बीच हिंसक टकराव हुआ।
स्पाइसजेट का दावा है कि अधिकारी ने अतिरिक्त बैगेज शुल्क के विवाद के बाद 4 स्टाफ सदस्यों पर हमला किया, जिसमें एक स्टाफ को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं। वीडियो फुटेज में अधिकारी को स्टाफ पर कतार स्टैंड से हमला करते देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि स्टाफ ने उन्हें उकसाया और गलत व्यवहार किया, जिसके बाद उन्होंने भी एफआईआर दर्ज कराई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala