1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Judges cannot decide who is a true Indian, Priyanka Gandhi defends her brother Rahul
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (16:15 IST)

जज तय नहीं कर सकते कौन सच्चा भारतीय, प्रियंका गांधी ने किया भाई राहुल का बचाव

Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka defends Rahul Gandhi on Supreme Courts comment: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि माननीय जज तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते सरकार से सवाल पूछता राहुल गांधी का कर्त्वय है। राहुल की बातों का गलत मतलब निकाला गया। 
 
सरकार सवालों से भागती है : पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सेना के राहुल के मन में पूरा सम्मान है, मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोल सकता। सरकार से सवाल पूछना विपक्ष का काम है। सरकार किसी मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करना चाहती। राहुल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर प्रियंका ने कहा कि माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं यह कहना चाहती हूं कि जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार सवालों से क्यों भागती है? उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर घबराहट है।
क्या थी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी : न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ राहुल से कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा कुछ नहीं कहेंगे। राहुल से कहा कि आप विपक्ष के नेता हैं। संसद में बातें कहें, सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं? पीठ ने राहुल से सवाल पूछा कि आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है, अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा कुछ नहीं कहेंगे। 
 
हालांकि, शीर्ष अदालत ने लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी। इस मामले में यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है। याचिका में शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गांधी ने चीन के साथ सीमा गतिरोध के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में कई अपमानजनक टिप्पणियां कीं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala