गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi attacks congress in rajya sabha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:35 IST)

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा - PM Modi attacks congress in rajya sabha
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे... हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए। जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे... तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे।
 
पीएम ने कहा कि बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने इस सदन से देश को दिशा दी है, देश का मार्गदर्शन किया है। इस देश में जो भी बात होती है उसे देश बहुत गंभीरता से सुनता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न केवल सदन, बल्कि देश को निराश करने वाली है। 
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वृति वालों को मैं यही कहूंगा- कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल...जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
 
उन्होंने बैंकों का एकीकरण इस इरादे से किया था कि गरीबों को बैंकों का अधिकार मिले, लेकिन इस देश के आधे से अधिक लोग बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाए थे। हमने स्थायी हल निकालते हुए जन-धन बैंक खाते खोले। इसके जरिए देश के गांव तक प्रगति को ले जाने का काम हुआ है।
ये भी पढ़ें
ISIL-K ने अफगानिस्तान में भारत, चीन, ईरान के दूतावासों पर हमले की दी धमकी, UN की रिपोर्ट से हुआ खुलासा