शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. railway notice to banda hanuman mandir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (07:43 IST)

रेलवे का हनुमान मंदिर को 15 दिन में तोड़ने का नोटिस, बांदा में बवाल

banda hanuman mandir
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे स्टेशन पर बने सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर को रेल प्रशासन ने खाली करने का नोटिस दिया है। मंदिर के बाहर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि हनुमान जी स्वयं से अपना मंदिर तोड़ दें, नहीं तो यह मंदिर 15 दिनों के अंदर तोड़ दिया जाएगा। नोटिस पर बवाल मच गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की।
 
बांदा रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने इस मंदिर को कोर्ट के आदेश के बाद बांदा रेल प्रशासन ने एक नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि हनुमान जी महाराज इस मंदिर को 15 दिनों के अंदर हटा लें, नहीं तो यह मंदिर रेल प्रशासन के द्वारा 15 दिनों बाद तोड़ दिया जाएगा।
 
प्रशासन ने नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर 15 दिनों के अंदर मंदिर नहीं हटाया गया तो रेलवे प्रशासन खुद हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर देगा।
 
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर का एक ईंट भी छुआ तो खून की नदियां बह जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
स्वच्छ शहर इंदौर में इन 10 बातों पर नियंत्रण जरूरी है...