मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Nupur Sharma got the support of Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (23:48 IST)

नूपुर शर्मा को मिला राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का समर्थन

नूपुर शर्मा को मिला राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का समर्थन - Nupur Sharma got the support of Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh
पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के चलते भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का समर्थन मिल गया है। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि नुपुर शर्मा इलेक्शन में खड़ी हो जाएं तो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। शर्मा के बयान के विरोध में कानपुर, प्रयागराज सहित कई जनपदों में हिंसा हो चुकी है।
 
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी रियासत के पूर्व महाराजा उदय प्रताप सिंह नूपुर के समर्थन में आगे आए है। उन्होंने शर्मा का समर्थन करते हुए लोगों से उनका साथ देने की अपील की है। उन्होंने नूपुर के समर्थन में ट्‍वीट भी किया है। 
 
रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी नूपुर : सिंह ने कहा कि कि सनातन धर्म को मानने वाले सारे लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने-अपने घरों और अपनी-अपनी दुकानों के सामने भगवा ध्वज लगाएं। वहीं, इसके पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि नुपूर शर्मा चुनावी मैदान में उतरती हैं तो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। 
पुलिस ने हटवाया बैनर : कुंडा विधानसभा के चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक बैनर लगाया गया। बैनर में लिखा गया कि नूपुर के समर्थन में सभी अपने घर और दुकानों के सामने भगवा ध्वज लगाएं। इसके बाद नीचे भदरी किला लिखा है। पुलिस ने बैनर को हटवा दिया। क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि किसने यह पोस्टर लगवाया है। इसकी जांच-पड़ताल हो रही है।
 
आपको बता दें कि उदय प्रताप सिंह इससे पहले भी कई मुद्दों पर भाजपा और हिंदुत्व के समर्थन में ट्वीट रहे हैं। सीएए कानून के दौरान भी इस तरह के बैनर लगवाए गए थे।