गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. muzaffarnagar news : car hits scooty on highway, video viral
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (11:41 IST)

हाईवे पर कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया, घटना CCTV में कैद

muzaffarnagar accident
muzaffarnagar news : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से कार और स्कूटी टक्कर की लाइव तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यहां पुरकाजी और उत्तराखंड बॉर्डर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार दौड़ रही थी, तभी एक स्कूटी सवार की कार से टक्कर होती है और वह गेंद की तरह हवा में उछल कर गिर जाता है। यह पूरा मंजर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। आनन-फानन में घायल युवक के अस्पताल लाया जाता है उसकी मौत हो जाती है।
 
 कार और स्कूटी के टक्कर का यह वीडियो सोमवार का है, थाना पुरकाजी इलाके और उत्तराखंड बॉर्डर स्थित भूराहेडी चेक पोस्ट पर 30 वर्षीय मुरसलीन अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पुरकाजी हाईवे की तरफ निकले थे।
 
तभी हरिद्वार साइड से तेज स्पीड में काले रंग की Chervolet car हाईवे पर चल रही थी। मुरसलीन की स्कूटी जैसे ही साइड से हाईवे पर आई तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए उसे उछाल दिया।
 
सड़क पर गिरे स्कूटी सवार को पुलिस चैक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उठाया और अस्पताल ले आयें, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पुरकाजी स्थित घर से किसी काम के लिए रूड़की जा रहा था, रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया।
 
अभी दो दिन पहले ही कांवड़ यात्रा समाप्त हुई है, कांवडियों की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने NH 58 पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगायें थे, उसी सीसीटीवी में हादसे की यह तस्वीर कैद हो गई। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को खोज लिया, यह कार हरियाणा के पानीपत की है, जो हरिद्वार से वापस हरियाणा लौट रही थी।
 
फिलहाल पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां कार चालक की गलती है कि उसने जेबरा क्रांसिंग पर स्पीड को नियंत्रित नही रखा, वही गलती स्कूटी सवार की भी है। वह हाईवे पर साइड से वाहन लेकर आया और बिना हेलमेट के था। यदि मुरसलीन ने हेलमेट लगा रखा होता तो उसकी जान बच सकती थी।
ये भी पढ़ें
विपक्ष की बैठक से पहले बेंगलुरु में लगे पोस्टर, नीतीश को बताया पीएम पद का अस्थिर दावेदार