शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. More than 18000 new cases of Corona in UP, 85 deaths
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (18:49 IST)

UP में Corona के 18000 से ज्यादा नए मामले, 85 की मौत

Coronavirus
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में जबर्दस्‍त उछाल आया और कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई।
 
अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है।
 
प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7 लाख 23 हजार 582 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95 हजार 980 है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक उपचार के बाद 6,18,293 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
 
राज्‍य में इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 15,353 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 12 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 72 संक्रमितों की मौत की सूचना थी।
 
प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 93 लाख से ज्यादा कोविड-19 टीका की खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 2.18 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 3.71 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि नमूनों के परीक्षण के लिए राज्य में 12 नई आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला खोली जा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
संघर्षविराम के बाद नियंत्रण रेखा पर शांति, सरहदी गांवों में लौटीं शादियों की रौनक