• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. In a few minutes, the home guard gave countless abuses to the retired inspector
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (00:40 IST)

यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा को चंद मिनट में होमगार्ड ने दीं अनगिनत गालियां, वायरल हुआ वीडियो

यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा को चंद मिनट में होमगार्ड ने दीं अनगिनत गालियां, वायरल हुआ वीडियो - In a few minutes, the home guard gave countless abuses to the retired inspector
सीतापुर। किसी सच कहा है कि वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है। ऐसा ही एक वाकया उत्तरप्रदेश के सीतापुर में देखने को मिला, जहां पर एक वक्त खुद वर्दी पहनकर दूसरों के सम्मान की रक्षा व सुरक्षा देते थे तो वहीं रिटायरमेंट के बाद एक रिटायर्ड दारोगा अपने ही सम्मान को बचा नहीं सके।
 
होमगार्ड ने रिटायर दारोगा को धाराप्रवाह गालियां देते हुए उनकी उम्र का ख्याल भी न किया और धक्का दे मोटरसाइकल के ऊपर गिरा दिया। लेकिन होमगार्ड की इस हरकत को मौके पर मौजूद एक राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्च तत्काल होमगार्ड को निलंबित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
 
पहले दी गाली और फिर दिया धक्का: उत्तरप्रदेश के सीतापुर में तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सीतापुर शहर कोतवाली के हेड पोस्ट ऑफिस का बताया जा रहा है जिसमें एक वृद्ध निजी काम से पोस्ट ऑफिस आए थे। जानकारी के अनुसार वृद्ध यूपी पुलिस से रिटायर्ड दारोगा बताए जा रहे हैं। इस दौरान पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और रिटायर्ड दारोगा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने रिटायर दारोगा की उम्र का ख्याल भी नहीं किया और जमकर गालियों की बौछार कर दी।

 
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि होमगार्ड का गालियों से भी मन नहीं भरा तो उसने वृद्ध रिटायर्ड दरोगा के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया और एक हाथ में राइफल लिए होमगार्ड ने दारोगा को धमकी देने के अंदाज में दूसरे हाथ से धकेल दिया जिससे वृद्ध रिटायर्ड दरोगा लड़खड़ा कर मोटरसाइकल के ऊपर गिर पड़ा।
 लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पूरा मामला सीतापुर के कप्तान तक पहुंच गया और जिले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में होमगार्ड को तलब कर लिया गया। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई व मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए।
 
तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित: जिला कमांडेंट होमगार्ड सीतापुर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो के संज्ञान में आने पर तत्काल जांच की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उक्त वीडियो में वर्दीधारक व्यक्ति होमगार्ड विभाग का कर्मी है। उक्त होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। होमगार्ड के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा विभागीय जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी ने संभाला मैदान, बताया- कौन सा चुनाव होगा उनकी आखिरी लड़ाई?