• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Gonda resident's body brought back from Saudi Arabia after 40 days
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:24 IST)

UP: गोंडा के रहने वाले व्यक्ति का शव 40 दिन बाद सऊदी अरब से वापस लाया गया

UP: गोंडा के रहने वाले व्यक्ति का शव 40 दिन बाद सऊदी अरब से वापस लाया गया - Gonda resident's body brought back from Saudi Arabia after 40 days
गोंडा (यूपी)। उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के निवासी एक व्यक्ति का शव करीब 40 दिन बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा। परिजनों की उपस्थिति में रविवार की देर रात मोहम्मद शकील के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि सदर तहसील के इमरती बिसेन निवासी मोहम्मद शकील (40) सऊदी अरब में बकरी चराने की नौकरी करते थे। करीब 40 दिन पूर्व उनके साथ ही बकरी चराने वाले कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मोहम्मद शकील की हत्या कर दी।ALSO READ: UP : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर हमले को लेकर 30 लोग हिरासत में, 1 के खिलाफ मामला दर्ज
 
नियोक्ता की तरफ से परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए शव स्वदेश लाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के विशेष प्रयास से आखिरकार 40 दिन के बाद सऊदी अरब से शकील का शव भारत लाया गया और उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने रविवार की देर रात शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।ALSO READ: शिंदे ने की हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क समाप्त करने की घोषणा
 
मोहम्मद शकील की 4 बेटियां हैं जिनकी उम्र 12 साल से कम है। शकील के रिश्तेदार निजामुद्दीन ने कहा कि हम भारत सरकार और गोंडा जिला प्रशासन के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की। विदेश राज्यमंत्री ने मामले में हस्तक्षेप कर शव को भारत लाने में मदद की। हम मांग करते हैं कि विदेश मंत्री आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सऊदी प्रशासन से बात करें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला