गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ghaziabad police arrested juice seller mixing urine in fruit juice
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (08:21 IST)

फलों के जूस में मिलाता था पेशाब, गाजियाबाद पुलिस ने जूस विक्रेता को किया गिरफ्तार

Juice
Ghaziabad news in hindi : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जूस विक्रेता फलों के जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जूस के ठेले से पुलिस ने पेशाब से भरी केन बरामद की।
 
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने 29 वर्षीय एक जूस विक्रेता को फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाने को लेकर गिरफ्तार किया है जबकि उसके नाबालिग (15) सहयोगी को भी हिरासत में लिया है।
 
अंकुर विहार क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भाष्कर वर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी जनता की शिकायत पर की गई है। उनके मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि यह जूसविक्रेता मानव मूत्र मिलाकर ग्राहकों को फलों का जूस परोस रहा था। जूस विक्रेता की पहचान आमिर (29) के रूप में हुई है ।
 
वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके जूस के ठेले पर तलाशी ली तो पेशाब से भरी प्लास्टिक की केन बरामद हुई। उनके अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में आमिर से पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
 
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया एवं उसके किशोर साथी को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: यूपी सहित अनेक राज्यों में भारी वर्षा, IMD ने किया अलर्ट