मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Video of IPS Charu Nigam crying among the elderly goes viral on social media
Last Updated :ओरैया , गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (13:02 IST)

बुजुर्गों के बीच रोते हुए IPS चारू निगम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बुजुर्गों के बीच रोते हुए IPS चारू निगम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Video of IPS Charu Nigam crying among the elderly goes viral on social media
IPS Charu Nigam: अक्सर कहा जाता है कि खाकी वर्दी कठोर दिल होती है। हाथ में डंडा और कड़क लहजे के आगे वह किसी की नहीं सुनती। मगर ऐसा नहीं है। खाकी वर्दी के पीछे कोमल दिल और अपार भावनाएं छिपी होती हैं। इसका जीता-जागता सबूत उस समय ओरैया जिले से सामने आया, जब वहां की एक महिला IPS चारू निगम (Charu Nigam) का शासन ने ट्रांसफर कर दिया।
 
बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लेने पहुंचीं : तबादले के बाद वे एक वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस दौरान वे बुजुर्ग महिला-पुरुषों का प्रेम पाकर अभिभूत हो गईं और उनकी आंखों से टप-टप आंसू बह निकले। IPS की बानगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारू निगम के बारे में कहा जाता है कि वे जहां भी रहती है, वहां अपनी छाप छोड़ जाती हैं। लोग उन्हें याद करते हैं। ऐसा ही ओरैया जिले में हुआ।

 
3 माह के अंदर फांसी की सजा दिलाई : ओरैया जिले में उन्होंने 26 जून 2022 को बतौर एसपी चार्ज लिया जिसके बाद जिले के अपराधियों में खौफ पैदा हो गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में दुष्कर्म के 3 आरोपियों को मजबूत परैवी करते हुए 3 माह के अंदर फांसी की सजा दिलाई। बांदा के ज्वेलरी व्यापारी मनीष के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने 50 किलो चांदी लूट ली थी। इस लूट का सफल अनावरण करते हुए चांदी बरामद की थी। जिसके बाद इस महिला आईपीएस ऑफिसर की चारों तरफ चर्चा होने लगी।

 
वर्ष 2023 में दिबियापुर के गांव कनारपुर में एक 5 वर्षीय बालक का उसके घर के बाहर से अपहरण हो गया था। मात्र 24 घंटे के अंदर बालक को बरामद कर लिया गया था। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ पर स्थानीय विधायक ने सदन में प्रश्न उठाया था, लेकिन शासन ने उस पर संज्ञान नहीं लिया था।
 
मेहमान के रूप में बुजुर्गों को खाना खिलाया : पुलिस अधीक्षक चारू के विषय में कहा जाता है कि जब इन्होंने अपने ओरैया स्थित नए आवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया था तो मेहमान के रूप में बुजुर्गों को खाना खिलाया था। उन्होंने माधव हैप्पी ओल्ड एज वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को को कोर मुख्यालय के नजदीक तैयार हुए नए आवास पर चाय-नाश्ता करवाया। सभी बुजुर्गों में दादा-दादी और माता-पिता की छवि देखकर पैर छूकर पैर आशीर्वाद भी लिया। पुलिस की ऐसी छवि देखकर सभी बुजुर्ग भावुक हो गए और सोचने लगे कि अपनों ने दूरी बना ली और एक पराई बिटिया ने सम्मान दिया।
 
ओरैया से तबादला होने के बाद अब यह आईपीएस बिटिया नए सफर के लिए निकल गई है। नए पड़ाव पर जाने से पहले वे एक बार फिर से ओल्ड एज होम पहुंच गईं। वे बुजुर्गों से बातचीत करते हुए रोने लगीं। बुजुर्ग उन्हें चुप करवा रहे थे, लेकिन आंखों के आंसू थमे नहीं। वहां मौजूद सभी लोग भी भावुक हो गए।
 
चारू निगम का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारू का बुजुर्ग प्रेम अब जिले के लिए एक मिसाल बन गया है। यदि हर जिले में तैनात अधिकारी वृद्धाश्रमों के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव रखकर सेवा करें तो आने वाली पीढ़ी भी बुजुर्गों को सम्मान देगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी की गणेश पूजा पर बवाल, शिवसेना UBT ने कहा- हमारे मुकदमों से अलग हों CJI