मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. wolf attack on woman in bahraich
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (07:49 IST)

खूंखार हुआ भेड़िया, बुजुर्ग महिला को चारपाई से घसीटा, 2 दिन में तीसरा हमला

wolf attack
wolf attack : उत्तर प्रदेश के बहराइच में 5 भेड़ियो के पकड़े जाने के बाद छठा भेड़या पहले से ज्यादा खूंखार नजर आ रहा है। भेड़िए ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पिछले 2 दिनों में यह 3 लोगों को घायल कर चुका है। ALSO READ: क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत
 
टेपरा गांव में करीब 10 बजे भेड़िये ने जब हमला किया, महिला घर में चारपाई पर सो रही थी। भेड़िये ने गले से पकड़ा और चारपाई से नीचे खींच लिया। घायल महिला को महसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 
 
इससे पहले मंगलवार देर रात मैकूपूरवा गांव में 11 साल की लड़की पर भेड़िये ने हमला किया था, दूसरा हमला भवानीपुर गांव में हुआ, जिसमें 10 साल की लड़की घायल हो गई। दोनों लड़कियों का इलाज महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया जा रहा है। ALSO READ: बहराइच में आदमखोर भेड़िये, कहीं बदला लेने के लिए तो नहीं कर रहे हमले?
 
इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस के प्रमुख एस पी यादव ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लगभग 50 गांवों में भेड़ियों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की वजह रेबीज या कैनाइन डिस्टेंपर वायरस जैसी कोई बीमारी हो सकती है।
 
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 17 जुलाई से ऑपरेशन भेड़िया जारी है। पांच भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया गया है और शेष भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इन भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta