गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Four members of his own family shot dead
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (18:30 IST)

UP: वाराणसी में अपने ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या

UP: वाराणसी में अपने ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या - Four members of his own family shot dead
Varanasi Crime News: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी जिसमें पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी शामिल है। पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेन्द्र (25) और सुबेन्द्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।ALSO READ: SAF जवान ने की कांस्टेबल पत्नी की हत्या, पुलिस थाने में किया आत्मसमर्पण
 
पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार हो गया। उसने बताया कि गुप्ता के मकान में रहने वाले किराएदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
 
पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंदसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाने को सूचना मिली कि 1 महिला और उसके 3 बच्चों की हत्या कर दी गई है तथा मृतका का पति राजेन्द्र फरार है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेन्द्र की मां से पूछताछ की।ALSO READ: बेंगलुरु के फार्म हाउस में कॉलेज छात्र की हत्या, 3 गिरफ्तार
 
बंदसवाल के अनुसार राजेन्द्र की मां ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़ा होता था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि राजेन्द्र ने ही चारों हत्याएं की हैं और वह वारदात के बाद से फरार है।ALSO READ: कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात
 
बंदसवाल के मुताबिक राजेन्द्र 1997 से हत्या के एक मुकदमे का सामना कर रहा है और वह जमानत पर जेल से बाहर है। उन्होंने बताया कि वारदात सोमवार देर रात की लग रही है और घटनास्थल से पिस्तौल के खोखे बरामद किए गए हैं। बंदसवाल ने कहा कि राजेन्द्र की तलाश जारी है और पुलिस घटना की अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, किसका पलड़ा भारी