मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kanpur dehat student murdered by slitting his neck in sithmara market
Last Modified: कानपुर देहात , शनिवार, 2 नवंबर 2024 (23:30 IST)

कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात

कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात - kanpur dehat student murdered by slitting his neck in sithmara market
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्र की बाजार में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तनाव की स्थिति गांव में बन गई। इसको देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में कई थानों के फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
 
 रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले तो चौकी से कुछ दूर बाजार में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेती गई थी। परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी से कुछ दूरी पर छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा करते हुए ग्रामीणों ने गांव के दूसरे वर्ग व कुछ अन्य लोगों पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके तैनात कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। 
पूरे मामले को लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया है कि घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने जिन लोगों पर वारदात को अंजाम दिए जाने पर शक जताया है। उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने व पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Delhi Election : अरविंद केजरीवाल का वादा, माफ किए जाएंगे पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल