रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kanpur dehat police on death of 10 years old child
Last Updated : रविवार, 3 नवंबर 2024 (09:37 IST)

स्टील का गिलास रखकर फोड़ा सुतली बम, टुकड़ों ने ली मासूम की जान

kanpur crime news
Kanpur dehat news in hindi : कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 10 वर्ष के लड़के की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने की बात सामने आई थी। जांच के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के खुलासे में छात्र की गला रेत कर नहीं बल्कि सुतली बम के फटने से उड़े ग्लास के टुकड़े से गला कटने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के सिठमरा बाजार गया था। जिसकी मौत गले में धारदार वस्तु से लगने के चलते मौत हो गई थी। मामले की जांच की जा रही थी। जिसमें अंकित व जाहिद का नाम प्रकाश में आया था।
 
पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि वह बाजार में सुतली बम छूटा रहा था बम में आवाज अधिक आए इसलिए जाहिद ने बम के ऊपर स्टील का ग्लास रख दिया था। वहीं कुछ दूरी पर आर्यन भी खड़ा हुआ था। बम के फटते ही गिलास गायब हो गया और आर्यन गिर पड़ा। पहले हम सभी ने सोचा कि उसे दौरा आ गया है लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था।
 
वही जैसे ही घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को हुई वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर आर्यन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। टीम के द्वारा मौके से गिलास के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम पैनल व वीडियोग्राफी के तहत कराया जा रहा है। पूरे मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच अभी भी की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप