बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma also made a sacrifice in the Mahayagya
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (18:19 IST)

उपमुख्यमंत्री ने दी महायज्ञ में आहुति, बोले- शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे पंचायत चुनाव...

उपमुख्यमंत्री ने दी महायज्ञ में आहुति, बोले- शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे पंचायत चुनाव... - Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma also made a sacrifice in the Mahayagya
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में शकुंतला शक्तिपीठ, विकास नगर में आयोजित विश्व कल्याण के लिए 37वें विशाल वैभव लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के शुभारंभ करने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने महायज्ञ में आहुति देकर कोरोना आपदा से मुक्ति की कामना करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। प्रदेशवासियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

 
बताते चलें कि कानपुर के विकास नगर के उद्यान विहार स्थित शकुंतला शक्तिपीठ में धूनी ध्यान केंद्र द्वारा वैभव लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें सोमवार को काशी, प्रयाग, अयोध्या व वृंदावन से आए संतों ने आहुतियां दी हैं। यहां पर आए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनश शर्मा ने माता मंदिर में नमन के बाद यज्ञ में आहूतियां दीं और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कामना की है।
 
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे व किसी भी प्रकार का कोई भी माफिया पंचायत चुनाव में कानून को तोड़ नहीं पाएगा और अगर कानून तोड़ता हुआ पाया गया तो कानून तोड़ने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने साफतौर पर कहा कि सरकार की नजर हर प्रत्याशी पर है। पंचायत चुनाव में कोई भी प्रत्याशी शराब के माध्यम से किसी को कोई खरीद ना पाए, इसके लिए भी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।