रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. In Madhya Pradesh, urban body elections will be held in 2 phases and panchayat elections in 3 phases.
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (16:04 IST)

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2 और पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे,13 मार्च को तारीख का ऐलान संभव

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2 और पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे,13 मार्च को तारीख का ऐलान संभव - In Madhya Pradesh, urban body elections will be held in 2 phases and panchayat elections in 3 phases.
भोपाल। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान जल्द होने जा रहा है। प्रदेश में 16 नगर निगम,99 नगरपालिकाओं और 293 नगर परिषद समेत पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान 12 मार्च के बाद कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग 13 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। 
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के मुताबिक पंचायत निर्वाचन तीन और नगरीय निकाय निर्वाचन दो फेज में करवाये जायेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण कराना निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में वीडियो कैमरे भी लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जायेगी और इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जायगा।
 
वहीं चुनाव में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है।  राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहली बार यह प्रावधान किया जा रहा है कि नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर 6 महीने की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना हो सकेगा।

नगरीय निकाय चुनाव में सामान्य प्रेक्षक के साथ ही व्यय प्रेक्षक भी नियुक्ति किए जायेंगे। उन्होंने विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। पुलिस बल के इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के संबंध में भी चर्चा हुई। नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा भए शामिल हुए।