सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Case registered against 2 people including SP leader on charges of kidnapping a girl
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:14 IST)

UP: युवती के अपहरण के आरोप में सपा नेता समेत 2 लोगों पर मामला दर्ज

युवती के पिता ने बताया सपा नेता को आपराधिक पृष्ठभूमि का

UP: युवती के अपहरण के आरोप में सपा नेता समेत 2 लोगों पर मामला दर्ज - Case registered against 2 people including SP leader on charges of kidnapping a girl
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष आचार्य शंभू नाथ यादव समेत 2 लोगों के विरुद्ध एक युवती के अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सोमवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के पिता की तहरीर पर सपा नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष आचार्य शंभू नाथ यादव और पंकज यादव उर्फ अर्पित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।ALSO READ: छोटा भाई युवती को लेकर भागा था, बड़े भाई अरशद को खंभे से बांधकर डंडे और बेल्ट से पीटा
 
उन्होंने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता का दावा है कि उसकी बेटी 25 सितंबर को आचार्य शंभू नाथ यादव के घर गई थी और उसके बाद से वह लापता है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शंभू नाथ यादव के सहयोग से पंकज यादव उर्फ अर्पित ने युवती का अपहरण कर लिया।ALSO READ: इंदौर की सड़कों पर अश्लीलता का स्टंट, रील पर मचा हंगामा तो युवती ने मांगी माफी, सुसाइड की कही बात
 
कुरैशी ने बताया कि तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आचार्य शंभू नाथ यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि है और शिकायतकर्ता को डर है कि कहीं उसकी पुत्री की हत्या न कर दी जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सपा की जिला इकाई के प्रवक्ता सुशील पांडे ने स्वीकार किया है कि आचार्य शंभू नाथ यादव सपा का नेता है और जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष रह चुका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Punjab: सीएम भगवंत मान ने की धान खरीदी व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक