बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sangeet Som's harsh words
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:55 IST)

संगीत सोम के बिगड़े बोल फिर आए सामने, अबकी बार कहा अधिकारियों को जनता से पिटवाऊंगा

संगीत सोम के बिगड़े बोल फिर आए सामने, अबकी बार कहा अधिकारियों को जनता से पिटवाऊंगा - Sangeet Som's harsh words
Sangeet Som's harsh words: सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक व फायर ब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) के बड़बोले बोल फिर सामने आए हैं। उन्होंने मुरादाबाद में कहा कि जो काम सही नहीं करेगा, उसे जनता से पिटवाऊंगा। 2 दिन पहले उन्होंने मेरठ के सकौती में को-ऑपरेटिव गन्ना समिति चुनाव प्रक्रिया के दौरान एआर को धमकाते हुए उठाने और दिमाग ठिकाने लगाने की बात कही थी जिसका आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।ALSO READ: UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल
 
बयान के बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि 'रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।' ठाकुर संगीत सोम सरधना से हारने के बाद भी बदले नहीं और अपने तल्ख रवैये और बड़बोलेपन के चलते हमेशा चर्चाओं में छाए रहते हैं। 
 
भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए एक क्षत्रिय महासभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझसे मीडिया ने पूछा कि आपने एआर को धमकाया है, ऐसा क्यों किया?ALSO READ: मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा आज, डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे
 
मैं किसी से डरता या दबता नहीं : संगीत बोले कि मैं किसी से डरता या दबता नहीं हूं। हां मैंने एआर को धमकाया और कम धमकाया। मेरी जगह यदि कोई और होता तो वह कहता कि वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, लेकिन मै कहता हूं कि मेरी आवाज है और कोई डबिंग नहीं है। इसलिए मैं फिर कहता हूं कि अभी तो कम धमकाया और ज्यादा धमकाना चाहिए था। यदि अभी भी समझ में मेरी बात नहीं आ रही है कि अपना काम सही तरीके से करें, कानून के दायरे में रहकर करें, यदि ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाऊंगा।
 
संगीत सोम के ये विवादित बोल सामने आने से नेता सकते में हैं, वहीं अधिकारियों की कानाफूसी भी शुरू हो गई है कि वे जनता से जूते खिलवाने की बात खुले मंच से कह रहे हैं। इस तरह के वक्तव्य कद्दावर नेता को शोभा नहीं देते हैं। जनता से जूते से पिटवाना एक तरह से उकसाने की श्रेणी में आता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta