मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Girl Pairs Bra With Denim For Instagram Reel In Chappan Market, Leaves Public Stunned
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (17:48 IST)

इंदौर की सड़कों पर अश्लीलता का स्टंट, रील पर मचा हंगामा तो युवती ने मांगी माफी, सुसाइड की कही बात

इंदौर की सड़कों पर अश्लीलता का स्टंट, रील पर मचा हंगामा तो युवती ने मांगी माफी, सुसाइड की कही बात - Indore Girl Pairs Bra With Denim For Instagram Reel In Chappan Market, Leaves Public Stunned
Indore Girl Pairs Bra With Denim For Instagram Reel VIDEO Viral  : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए भी जाना जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर मशहूर होने के चक्कर में युवा सभी हदों को पार कर रहे हैं। वे अपने कारनामों से इंदौर की संस्कृति को धब्बा लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया जब एक युवती शर्मसार होने वाला काम किया और इसकी अमर्यादित रील सामने आने पर वबाल मच गया। सड़कों पर निकली इस युवती की रील से विवाद होने के बाद अब वह माफी मांग रही है।    
दरअसल, 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी पर एक युवती द्वारा अश्लील कपड़े पहनकर वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो के वायरल होते ही हिन्दू संगठनों और स्थानीय सामाजिक मंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। 
विवाद बढ़ने के बाद युवती ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने वीडियो के लिए माफी मांगी। उसने कहा कि वह अपनी गलती मानती है और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करेगी। युवती ने यह भी कहा कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। खेद प्रकट करने के साथ सुसाइड की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी