गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Car rider youths beat property dealer
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated :गाजियाबाद , बुधवार, 2 अगस्त 2023 (15:55 IST)

UP: कार सवार युवकों ने प्रॉपर्टी व्यापारी को पीटा, घटनाक्रम हुआ सीसीटीवी में कैद

Youth riding a car beat up a property dealer
property dealer beaten up: वेब सिटी सेक्टर-2 (Web City Sector-2) में सड़क पर खड़े प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer) अमित कुमार को कार सवार युवकों ने बेरहमी से पीट डिला। स्विफ्ट कार (Swift car) सवार 4 युवकों ने प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े अमित को पहले पीटा और उनकी सोने की चेन और कड़ा उतार लिया। वेब सिटी में हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। पुलिस अब घटना की जांच कर रही है।
 
पीड़ित अमित ने अतुल, विपुल, मुकुल समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि वह वेब सिटी सेक्टर-2 में रहते हैं। बीती रात्रि में काम खत्म करके घर आ रहे थे, तभी देखा कि वेब सिटी पर तैनात गार्ड से कोई युवक पहले रास्ता पूछता है और उसके बाद गार्ड से अभद्रता पर उतारू हो जाता है।
 
अमित युवक को टोकते हैं कि वह गार्ड से इस तरह का व्यवहार न करें। इसी बीच स्विफ्ट कार सवार 4 लोग आए और बिना किसी बात के उस पर हमला कर देते हैं। चारों युवक प्रॉपर्टी व्यापारी पर सड़क पर लात-घूंसे की बरसात कर देते हैं। इतना ही नहीं, व्यापारी का गला दबाने का प्रयास भी किया जाता है।
 
आरोप है कि इसी बीच एक युवक अमित के गले से चेन तोड़ता है तो दूसरा उसके हाथ से कड़ा निकालता और फिर चारों स्कॉर्पियो कार में सवार होकर फरार हो जाते हैं। इस प्रकरण पर गाजियाबाद की एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्दी ही खुलासा करके आरोपियों को सजा दी जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir: आतंकियों का मददगार आया गिरफ्त में, 2 माह में 5वीं कार्रवाई