• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Less than average rainfall in 40 districts of Uttar Pradesh
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (14:29 IST)

उत्तरप्रदेश में 40 जिलों में औसत से कम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

उत्तरप्रदेश में 40 जिलों में औसत से कम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता - Less than average rainfall in 40 districts of Uttar Pradesh
Rain In Up: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के आधे से ज्यादा जिलों में मानसून के इस मौसम में अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र लखनऊ की ओर से उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
 
आंकड़ों के मुताबिक मानसून (monsoon) की शुरुआत के बाद जून के पहले सप्ताह से 28 जुलाई तक उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में से 40 में औसत से कम वर्षा हुई है। इन जिलों में से ज्यादातर पूर्वी उत्तरप्रदेश के हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार कौशांबी, कुशीनगर और देवरिया में लंबी अवधि के औसत की तुलना में लगभग 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, वहीं संत कबीर नगर, पीलीभीत, मिर्जापुर, श्रावस्ती, चंदौली, बस्ती और कुछ अन्य जिलों में लंबी अवधि के औसत से बहुत कम बारिश हुई है।
 
बारिश की कमी से धान और मक्के की रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मेन्थॉल एक और फसल है जिसे कम बारिश के कारण नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के इस मौसम में उत्तरप्रदेश के 18 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है जबकि 17 जिलों में इस अवधि में औसत से अधिक पानी बरसा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर में I.N.D.I.A, लोगों का उपराज्यपाल से सवाल- कब बहाल होगी शांति