• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath spoke in 'Janata Darshan'
Written By
Last Updated :गोरखपुर , सोमवार, 31 जुलाई 2023 (14:40 IST)

UP: 'जनता दर्शन' में बोले योगी आदित्यनाथ, किसी के भी साथ नहीं होने देंगे अन्याय

UP: 'जनता दर्शन' में बोले योगी आदित्यनाथ, किसी के भी साथ नहीं होने देंगे अन्याय - Yogi Adityanath spoke in 'Janata Darshan'
Yogi Adityanath: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कमजोर लोगों को सताने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए गोरखपुर में सोमवार को कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। योगी यहां 'जनता दर्शन' में संबोधित कर रहे थे।
 
आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने एवं कमजोर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है। जनता दर्शन के संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की।
 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध करने वाले लोगों को सरकार की ओर से सहायता किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व एवं पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सैनिक का अपहरण, मां-बाप बोले- हमारा बेटा लौटा दो, कहोगे तो नौकरी छुड़वा देंगे