• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bulldozers went on a cache of illicit liquor before Holi in Varanasi
Last Modified: वाराणसी , बुधवार, 12 मार्च 2025 (20:33 IST)

UP : वाराणसी में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, होली से पहले लंका पुलिस की कार्रवाई

UP : वाराणसी में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, होली से पहले लंका पुलिस की कार्रवाई - Bulldozers went on a cache of illicit liquor before Holi in Varanasi
होली पर्व आने में कुछ घंटे शेष रह गए है, ऐसे में उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में गड़बड़ी या किसी प्रकार की अनहोनी से बचने लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है। होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिना उपद्रव और नशे के बने इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और आबकारी विभाग मुस्तैद दिखाई दे रहा है। वाराणसी जिले के लंका पुलिस ने अवैध शराब अलग-अलग स्थानों से पकड़ी है। पुलिस ने इसके जब्तीकरण कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर नष्ट कर दिया है।
बरामद शराब की अनुमति कीमत 15 लाख के आसपास है। इसमें से करीब 2 हजार लीटर अंग्रेजी और कंट्री मेड शराब की बोलते हैं। इस अवैध नशे को पर पुलिस, आबकारी और प्रदूषण बोर्ड द्वारा बुलडोजर चढ़ाकर कर नष्ट कर दिया गया है। अवैध शराब लंका थाना क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों से बरामद हुई थी। इसकी लिखा-पढ़ी के बाद कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।