बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Brother forced to leave home with sister's dead body tied on his back
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (09:50 IST)

बहन का शव पीठ पर बांधकर घर ले गया मजबूर भाई

बहन का शव पीठ पर बांधकर घर ले गया मजबूर भाई - Brother forced to leave home with sister's dead body tied on his back
Auraiya news: औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उसे वक्त खुल गई, जब एक बेटी को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई और एक भाई को अपनी बहन का शव पीठ पर बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आईं और वहीं किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना
सामने आने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं।
 
जिसने भी देखा आंखें भर आईं : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो औरैया के बिधनू में सीएचसी का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि एक भाई अपनी बहन के शव को ले जाने के लिए बाइक में बैठने का प्रयास कर रहा है। भाई की आंख में आंसू हैं।
 
बाइक से ले गया बहन को : जब वह बैठने के प्रयास में असफल होता हुआ नजर आ रहा है तो वह अपनी मृत बहन को बीच में बैठाकर कपड़े से बांधकर और पीछे दूसरी बहन को बैठाकर बाइक से ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं। इस दौरान वह पर मौजूद किसी एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 

 
वीडियो देख डिप्टी सीएम का फूटा गुस्सा : वहीं घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तक पहुंच गई। वायरल वीडियो को देखने के बाद पाठक ने भी कार्रवाई करने में चंद मिनट ही लगाए और सोशल मीडिया पर ही कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
 
ये निर्देश जारी किए पाठक ने : निर्देशों में  बताया गया कि जनपद औरैया के CHC, बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर बाइक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CHC, अधीक्षक व उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल वहां से हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिए गए हैं तथा साथ ही सभी CHC, PHC को मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश निर्गत किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गंदी फिल्में देखते हैं नीतीश कुमार, भाजपा नेता मनोज तिवारी का बड़ा बयान