शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के राज्यमंत्री बोले, मुख्तार के बाद अब अतीक की बारी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (11:08 IST)

यूपी के राज्यमंत्री शुक्ल बोले, मुख्तार के बाद अब अतीक की बारी

MukhtarAnsari
बलिया (यूपी)। उत्तरप्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दावा किया है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के बाद योगी सरकार अब माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात से उत्तरप्रदेश लाएगी।
 
शुक्ल ने गुरुवार को यहां बताया कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार के तमाम तिकड़म के बावजूद योगी सरकार उत्तरप्रदेश लाने में सफल हो गई है। अंसारी के बाद अब माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद के लिए प्रयास तेज होगा।

 
उन्होंने कहा कि अतीक अहमद अभी गुजरात की जेल में है। उसका समय भी अब निश्चित रूप से आएगा। उसने उत्तरप्रदेश के लोगों को परेशान किया है। लोग ऐसे अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं। शुक्ल ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे अपराधियों को प्रदेश में लाकर अदालत के माध्यम से सजा दिलाई जाए।
 
गौरतलब है कि रंगदारी मांगने के एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में करीब 2 साल से बंद रहे मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के उत्तरप्रदेश की बांदा जेल लाया गया। पूर्व सांसद अतीक अहमद भी मुख्तार की ही तरह आपराधिक छवि वाले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर ले जाना पड़ा शव