मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 8 month old baby injured in dog attack dies in Noida
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (09:17 IST)

नोएडा में कुत्तों के हमले से घायल 8 महीने के बच्चे की मौत, लोगों ने जताया आक्रोश

नोएडा में कुत्तों के हमले से घायल 8 महीने के बच्चे की मौत, लोगों ने जताया आक्रोश - 8 month old baby injured in dog attack dies in Noida
नोएडा (उप्र)। नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में कुत्तों के हमले से घायल 8 महीने के बच्चे की सोमवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इ। मामले को लेकर सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश जताया है।
 
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित 'लोटस बुलेवर्ड' सोसायटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने 8 महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे।
 
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए। इसी बीच सोसायटी के 3 लावारिस कुत्तों ने मासूम के ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया। इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उपचार के दौरान सोमवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि सोसायटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं। कई बार सोसायटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
 
एओए उपाध्यक्ष ने कहा कि कई बार नोएडा प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत की गई लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसायटी के लोग दहशत में है। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।
 
घटना को लेकर सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया जिससे समस्या और बढ़ गई।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
4 दिन में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने मार गिराया, हो रही थी ड्रग्स की तस्करी