गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. lynching of labra dog
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (13:04 IST)

Dog Murder: लेब्रा डॉग की पीट-पीटकर हत्या, मालिक ने पड़ोसी पर दर्ज कराया मुकदमा

Dog Murder: लेब्रा डॉग की पीट-पीटकर हत्या, मालिक ने पड़ोसी पर दर्ज कराया मुकदमा - lynching of labra dog
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पालतू कुत्ते को एक युवक ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान पालतू कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद मृतक कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी करने का प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
क्या था मामला?: दरअसल मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रायसिंह गांव का है, जहां बीती 25 सितंबर को निखिल नाम के पालतू कुत्ते चीकू (लेब्रा डॉग) को उसके पड़ोसी लीला ने सरिए से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद जहां आरोपी लीला मौके से फरार हो गया था तो वहीं घायल कुत्ते चीकू के मालिक निखिल द्वारा उसे उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान चीकू की मौत हो गई थी।
 
इसके बाद मृतक कुत्ते चीकू के मालिक निखिल द्वारा भौराकलां थाने में आरोपी लीला के विरुद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी लीला के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3, 11 और 429 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
क्या बोले एसपी?: एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भौराकलां थाने पर एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके पड़ोसी ने वादी के पालतू कुत्ते को पीट-पीटकर मार दिया है। शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वंदे भारत ट्रेन से कालूपुर गए पीएम मोदी, कहा- आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन