शर्मनाक, कुत्तों के गुप्तांगों पर छिड़क रहे थे पेट्रोल
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक इंदौर में कुछ लोग केवल मजे के लिए बेसहारा कुत्तों के गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़क रहे थे। पुलिस ने पेट्रोल छिड़ककर कुत्तों को भयंकर पीड़ा देने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
संयोगितागंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक डेयरी के 2 कर्मचारियों पर आरोप है कि वे बेसहारा कुत्तों के गुप्तांगों पर सीरिंज से पेट्रोल छिड़क कर लंबे वक्त से उन्हें परेशान कर रहे थे। जिस डेयरी के कर्मचारियों ने बेसहारा कुत्तों के साथ क्रूरता की, वह भाजपा के मुख्य कार्यालय से सटी है।
अधिकारी ने बताया कि क्रूरता से भरी इस हरकत के कारण बेजुबान जानवर दर्द से छटपटाते थे। इस हरकत की जानकारी मिलने पर 'पीपुल फॉर एनिमल्स' की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत संयोगितागंज पुलिस थाने में मंगलवार रात प्राथमिकी दर्ज कराई।
जैन के अनुसार, चश्मदीदों ने हमें बताया कि गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़के जाने के कारण दर्द से छटपटाते कुत्तों को देखकर आरोपी खुश हो रहे थे। वे अपने मजे के लिए बेजुबान जानवरों को भयंकर पीड़ा दे रहे थे।