शुक्रवार, 31 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. rape with 6 years old girl in Shamli
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (11:41 IST)

टॉफी देने के बहाने 6 साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक 60 साल के बुजुर्ग ने टॉफी देने के बहाने 6 साल की बच्ची से बलात्कार किया गया है। 
 
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को 60 वर्षीय सोमपाल ने अपने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उससे बलात्कार किया। इस मामले में सोमपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ अदालत में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने का प्रयास करेगी ताकि बच्ची को शीघ्र न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें
कमजोर रुझानों से शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 609 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट