शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Tractor-trolley overturned in a pond near Lucknow, 9 people died
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (13:57 IST)

लखनऊ के पास तालाब में पलटी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली, 9 लोगों की मौत

Accident in Lucknow
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को मुंडन संस्‍कार कराने जा रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से उस पर सवार कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सीतापुर से कुछ लोग उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्‍कार के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्‍ते में इटौंजा क्षेत्र के गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्‍टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गई, जिससे उस पर सवार लोग उसके नीचे दब गए। ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पर करीब 45 लोग सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से अब तक 9 की मौत की सूचना मिली है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है।
 
गंगवार ने बताया कि सूचना पाकर वह तथा अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को उच्‍चस्‍तरीय उपचार उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता की मां ने दाह संस्कार पर जताई नाराजगी, बोलीं- बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाया...