• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 7 year old girl stabbed to death
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (11:14 IST)

नाना के घर के बाहर खेल रही थी 7 साल की बच्ची, 15 बार चाकू से गोदा

नाना के घर के बाहर खेल रही थी 7 साल की बच्ची, 15 बार चाकू से गोदा - 7 year old girl stabbed to death
इंदौर। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में नाना के घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची को एक सिरफिरे युवक ने चाकू से गोद कर मार डाला। बच्ची के शरीर पर 15 घाव मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मकान तोड़ दिया है। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की वॉटर पंप के पास की है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इस्माइल की 7 वर्षीय नातिन मायरा उर्फ माहेनूर घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक सद्दाम पुत्र रफीक आया और मायरा को उठाकर गणेश चौक स्थित अपने घर ले गया। इस्माइल की मालकिन सलमा बी भी पीछे-पीछे दौड़ी लेकिन आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया था और काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खोला।
 
आजाद नगर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो सद्दाम चाकू लेकर बाहर आया। उसके कपड़े खून से सने थे और मायरा बेसुध पड़ी थी। बच्ची को तत्काल एमवाय अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सद्दाम पहले भी 5 किशोरियों को पकड़ चुका है। स्थानीय रहवासियों ने उसे फांसी देने की मांग की है। उसके परिजन उसे विक्षिप्त बता रहे हैं लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है।