मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. soap trader murdered in bareilly
Written By
Last Updated: मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (18:09 IST)

UP Crime News: बरेली में साबुन कारोबारी की हत्या, कार में मिला केमिकल से झुलसा शव

बरेली (उत्तरप्रदेश)। बरेली शहर के जनकपुरी से लापता हुए साबुन के थोक कारोबारी दीपक गांधी का शव केमिकल से झुलसा हुआ शव सोमवार देर रात बन्नूवाल नगर में उनकी ही कार की पिछली सीट पर मिला। पुलिस ने उनकी हत्या की आशंका जताई है पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) श्वेता यादव ने बताया कि पहली नजर में वारदात के पीछे रुपए के लेनदन को लेकर विवाद की आशंका प्रतीत होती है।
 
पुलिस के मुताबिक गांधी का शरीर केमिकल से झुलसा हुआ था, साथ ही शरीर पर मारपीट की चोटों के भी कई निशान थे। उन्‍होंने बताया कि प्रेमनगर इलाके में 160-बी जनकपुरी में रहने वाले दीपक गांधी (48) का 100 फुटा रोड पर साबुन और डिटर्जेंट का थोक कारोबार है।
 
उन्होंने कहा कि गांधी के भतीजे सूर्यांश के मुताबिक वे रविवार को कार का पंक्चर ठीक कराने घर से निकले थे। घर वालों ने कई बार उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शाम करीब 6 बजे फोन स्विच ऑफ हो गया तो परिवार वालों ने तलाश शुरू कर दी।
 
पुलिस ने बताया कि चौराहों पर लगे कैमरों में दीपक अकेले 100 फुटा रोड पर कार में जाते दिखे। रविवार रात परिवार ने थाना प्रेमनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई और सोमवार सुबह तलाश में जुट गए। सोमवार रात 9 बजे के करीब इज्जतनगर थाना क्षेत्र में महानगर कॉलोनी के सामने बन्नूवाल नगर रोड पर चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल के पीछे दीपक की कार मिली जिसमें पीछे सीट पर उनका शव पड़ा था। प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
panoramic sunroof के साथ लॉन्च हुए Harrier के 2 नए वैरिएंट XMS और XMAS, जानिए क्या है कीमत