रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bsf killed pakistani drone in amritsar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (09:48 IST)

4 दिन में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने मार गिराया, हो रही थी ड्रग्स की तस्करी

amritsar
दिल्ली/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मार गिराया। बाद में तलाशी में घटनास्थल से करीब 2.5 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ ले जा रहा एक ‘क्वाड कॉप्टर’ बरामद किया गया।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे जिले के छानना गांव में हुई। पंजाब में पिछले चार दिन में ऐसी यह तीसरी घटना है।
 
सीमा पर तैनात 183वीं बटालियन की जवानों ने अमृतसर जिले के छानना गांव के पास स्थित क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु/ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने गोलीबारी कर उस उड़ती हुई वस्तु को रोकने की कोशिश की। गोली ड्रोन को लग गई और वह जमीन पर गिर गया।
 
इसी तरह पंजाब में मादक पदार्थ ले जाने वाला एक मानव रहित विमान (यूएवी) 16 अक्टूबर को भी गिराया गया था। वहीं 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक और ‘क्वाड कॉप्टर’ (पाकिस्तानी ड्रोन) को मार गिराया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, बिलकिस बानो केस में कैसे मिली थी दोषियों को माफी