शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. what is Swing state US presidential election
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (10:03 IST)

क्या हैं स्विंग स्टेट जिन्होंने बनाया डोनाल्ड ट्रंप को 47वां अमेरिकी राष्ट्रपति?

Donald trump
US Presidential Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हरा दिया। ट्रंप ने चुनाव में मिले जनादेश को अभूतपूर्व और शक्तिशाली करार दिया और अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग लाने का वादा किया।

कमला हैरिस लगभग हार चुकी हैं और इसकी कई वजहों में एक वजह स्विंग स्टेट भी हैं। इनमें से किसी में भी कमला को बढ़त नहीं मिली। 7 स्विंग स्टेट में ट्रंप तीन जीत चुके हैं और चार में आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में ट्रंप को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में ही जीत मिली थी। यही उनकी हार की वजह भी बनी थी। जानते हैं क्‍या होते हैं स्‍विंग स्‍टेट और किसे कहा जाता है स्‍विंग स्‍टेट।

कौन से राज्य हैं स्विंग स्‍टेट : स्विंग स्टेट की एक खासियत यह है कि इसमें राजनीतिक झुकाव अस्पष्ट होता है। लेकिन जिन राज्यों में कभी चुनाव लड़ा गया था, वे एक पार्टी या दूसरी पार्टी की तरफ झुकना शुरू कर सकते हैं। इस कारण स्विंग स्टेट बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, फ्लोरिडा को 1990 के दशक से 2020 तक स्विंग स्टेट माना जाता था, लेकिन अब इसे विश्वसनीय माना जाता है, क्योंकि रिपब्लिकन मतदाता के समर्थक बढ़े हैं।
इस साल, जिन राज्यों पर सबसे ज्यादा नजर रखी जा रही थी, वे हैं एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेनसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, नेवादा और मिनेसोटा। इस स्विंग राज्यों में नया नाम उत्तरी कैरोलिना का है।
Swing States
क्‍या होता है स्विंग स्टेट का अर्थ : स्विंग स्टेट से तात्पर्य राज्यों के एक छोटे समूह से है, जहां राष्ट्रपति पद की दौड़ में बहुत कम अंतर से मुकाबला होता है। अमेरिकी राजनीति में राष्ट्रपति चुनाव का फैसला इलेक्टोरल कॉलेज के नाम से जानी जाने वाली मतदान प्रणाली द्वारा होता है, न कि लोकप्रिय वोट द्वारा। इस वजह से, स्विंग स्टेट नतीजे तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 50 राज्यों में से प्रत्येक को उनकी जनसंख्या के अनुपात में एक निश्चित संख्या में इलेक्टोरल कॉलेज वोट आवंटित किए जाते हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 इलेक्टर्स को सुरक्षित करना होगा। चूंकि अधिकांश राज्य एक या दूसरी पार्टी के पक्ष में लगातार मतदान करते हैं, इसलिए कुछ स्विंग राज्य जीत या हार का निर्धारण कर सकते हैं। इसलिए उम्मीदवार पार्टी के गढ़ों के बजाय उन राज्यों में मतदाताओं को लुभाने में बहुत अधिक संसाधन लगाते हैं।
Edited By Navin Rangiyal