रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. US Swing States Result : Trump takes lead in 6 states
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2024 (10:54 IST)

US Swing States Result: स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस को बड़ा झटका, ट्रंप 6 में आगे

Donald Trump
US presidential election results : अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर बढ़त बना है। स्विंग स्टेट्स में भी पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ALSO READ: अमेरिका में ट्रंप को बढ़त, कैपिटल हिल्स में सुरक्षा सख्‍त, व्हाइट हाउस के बाहर बैरिकेडिंग
 
फिलहाल इन 7 राज्यों में से 6 के रुझान आ चुके हैं। सभी राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिली है। पेंसिलवेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉजिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में ट्रंप का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एरिजोना में कमला हैरिस कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। नवादा में फिलहाल वोटो की गिनती शुरू नहीं हुई है। 
 
अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय स्विंग राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। ऐसे में जो उम्मीदवार यहां के मतदाताओं को रिझाने में सफल होता है वहीं अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनता है। 
 
जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta