गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Hippo Moo Deng Predicts Who Will Win US Election
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (13:30 IST)

हिप्‍पो मू डेंग ने की भविष्‍यवाणी, बताया कौन बनेगा अमेरिका का प्रेसिडेंट?

Hippo Moo Deng
Hippo Moo Deng Predicts Who Will Win US Election : आज 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होगी। पूरी दुनिया का मीडिया की नजर इस चुनाव पर टिकी हैं। चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं तो वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा ठोक रहे हैं। वोटिंग शुरू होने से पहले ही थाईलैंड में काफी प्रसिद्ध बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव के विजेता को चुन लिया है और भविष्य बताया है जो कि काफी वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मू देंग की भविष्यवाणी का ये वीडियो सोमवार को शूट किया गया है। जू कर्मियों ने मू देंग को दो तरबूत ऑफर किए थे, जिसमें से एक पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा था और दूसरे पर कमला हैरिस का नाम था।

मू देंग हिप्पो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। मू देंग ने भविष्यवाणी की है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लेंगे।

किसे चुना विजेता : थाईलैंड के प्रसिद्ध बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उसने डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच हो रहे चुनाव में विजेता चुन लिया है। बता दें कि मू डेंग ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विजेता चुना है।

कैसे किया फैसला : थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन चिड़ियाघर के संचालकों ने दो तरबूज रखे और उनपर स्थानीय भाषा में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का नाम लिखा। मू डेंग ने बिना किसी हिचकिचाहट के तरबूज की ओर बढ़ता है और ट्रंप के नाम लिखे तरबूज को खाता है। अमेरिका में चुनाव से पहले मू डेंग ने अमेरिकी मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

मू डेंग कौन है : मू डेंग थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन चिड़ियाघर रहने वाली हिप्पो है। मू डेंग का जन्म 25 जुलाई को हुआ था और वह चिड़ियाघर से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी पॉपुलर हो गई है। जब से चिड़ियाघर ने सोशल मीडिया पर पिग्मी हिप्पो मू डेंग का वीडियो पोस्ट करना शुरू किया है तब से वह लगातार पॉपुलर हो रही है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मराठा नेता जरांगे पाटिल के पीछे हटने से मराठवाड़ा में मौका-मौका?