गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. President Trump says, Democratic Party victory in the country will delay Corona Vaccine
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (11:01 IST)

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी, डेमोक्रेटिक की जीत से Corona Vaccine में होगी देरी...

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी, डेमोक्रेटिक की जीत से Corona Vaccine में होगी देरी... - President Trump says, Democratic Party victory in the country will delay Corona Vaccine
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत से मिशिगन प्रांत समेत पूरे अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति और खराब हो सकती है।

ट्रंप ने मिशिगन के मुस्केगन में रैली को संबोधित करते हुए कहा, डेमोक्रेट कठोर अवैज्ञानिक लॉकडाउन से हमारी रिकवरी को समाप्त कर देंगे, जैसा कि आपकी प्रांतीय सरकार वर्तमान में कर रही है।राष्ट्रपति के अनुसार, डेमोक्रेट अमेरिका में कोरोना वैक्सीन मामले में देरी करेंगे।

ट्रंप ने कहा, बिडेन (राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन) जैसे व्यक्ति और डेमोक्रेट मिशिगन को व्यवसाय के लिए बंद रखना चाहते हैं। इससे प्रांत को बहुत नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा, बिडेन देश को बंद कर देंगे और कोरोना वैक्सीन मामले में देरी करेंगे और महामारी की अवधि लंबी कर देंगे।

ट्रंप ने कहा कि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बिडेन की योजना मिशिगन में अधिक प्रवासियों को लाने, उन्हें अमेरिकी लोगों के पैसों के बल पर मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा और अन्य लाभ देने की है।
उन्होंने कहा, बिडेन की योजना मिशिगन को बर्बाद कर देगी, जबकि मेरी योजना इस प्रांत को पहले से कहीं अधिक मजबूत और बेहतर बनाएगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रियंका का भाजपा नेताओं से सवाल, क्या आप अपराधी के साथ खड़े इस विधायक के साथ हैं...