गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump controversial statement on Mask and Corona Virus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (10:42 IST)

ट्रंप का विवादित बयान, मास्क पहनने वाले हमेशा ही कोरोना से संक्रमित रहते हैं

ट्रंप का विवादित बयान, मास्क पहनने वाले हमेशा ही कोरोना से संक्रमित रहते हैं - Donald Trump controversial statement on Mask and Corona Virus
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं वे हर समय कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं। हालांकि उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है। मियामी में गुरुवार को एनबीसी न्यूज के टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह दावा किया।
 
राष्ट्रपति से 26 सितंबर को व्हाइट हाउस में बड़े पैमाने पर हुए एक कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा गया था। माना जाता है कि यह कार्यक्रम संक्रमण का स्रोत रहा और उसमें शामिल होने वाले कई मेहमान कोविड-19 से पीड़ित हुए।
 
कार्यक्रम में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे। संक्रमित होने वाले लोगों में खुद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया शामिल हैं।
 
राष्ट्रपति स्वयं कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मायावती ने की बलिया कांड की भर्त्सना, योगी सरकार से की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग