रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मायावती ने की बलिया कांड की भर्त्सना, योगी सरकार से कानून व्यवस्था सुधारने को कहा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (11:07 IST)

मायावती ने की बलिया कांड की भर्त्सना, योगी सरकार से की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग

Mayawati | मायावती ने की बलिया कांड की भर्त्सना, योगी सरकार से कानून व्यवस्था सुधारने को कहा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बलिया की घटना की भर्त्सना करते हुए शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार को कानून व्यवस्था की बदतर हालत में सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिंताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आएदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यही सलाह है।
 
गौरतलब है कि गुरुवार को बलिया में पुलिस की मौजूदगी में 1 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सिलसिले में पुलिस प्रशासन के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का चीन को एक और बड़ा झटका, एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध